Menu
Reels
Live
Videos
Home
YiS
News
YiS
News
Home
Our Team
BREAKING NEWS
प्रेस क्लब बिलारी द्वारा पत्रकारों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई।
गिरीश चंद्र पूर्व सांसद को बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किया निष्कासित।
गन्ना समिति के विधिक सलाहकार को बार एसोसिएशन ने किया सम्मानित।
नागरिक एकता परिषद द्वारा भारत संविधान दिवस मनाया गया।
सपाईयों ने भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए लिया संकल्प।
बिलारी में शिव सैनिको द्वारा जिला प्रमुख व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग।
आफाक हुसैन एडवोकेट को लगातार तीसरी बार सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी के संचालक बोर्ड का विधिक सलाहकार बनाया गया।
ओम विहार कॉलोनी श्री आनंदपुर सत्संग भवन में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग, भजन, भंडारे का आयोजन।
शिव सैनिको ने संभल में हरिहर मंदिर के दावे पर कोर्ट द्वारा सर्वे पर की प्रसन्नता व्यक्त।
रामपुर में पुलिस अधीक्षक थाना पटवाई में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क एवं साइबर अपराध कक्ष का किया लोकार्पण
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 प्रियंका मौर्य ने जाना वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का हाल देखी व्यवस्था।
लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी में आचार्य विकास के अन्तर्गत मासिक शैक्षणिक वर्ग हुआ सम्पन्न ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी। दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन। खेलों के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित। बिलारी। नगर के डाकबंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को समापन हो गया, समापन के दौरान मुख्य अतिथि रहे निर्यातक मंसूर आलम ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनेक अतिथियों ने भी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम पिकअप द बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें एलकेजी के मुहीब ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी जीती। इसके बाद बैलुन प्रतियोगिता के फाइनल खेल में अंश, नैना और शिफा नूर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बॉल विथ कौन में रेड हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद कारबोर्ड रेस में नूरेन, कार्तिक, रफी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साईकिल रेस में सूर्या, ग्रंथ और शोएब क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्रतियोगिता में आयशा की टीम विजेता रही। पास द बॉल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। इसके बाद 50 मीटर की फाइनल रेस में गर्ल्स टीम में जियानूर, जोया, इनारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर की फाइनल रेस में बॉयज टीम के जैद ने प्रथम और अब्दुल कादिर ने द्वितीय स्थान और हम्माद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद दौड़ में नूरेन, जैनुल और ग्रंथ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की बॉयज की फाइनल रेस में विकास, नावेद और अहद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।100 मीटर की गर्ल्स की फाइनल रेस में सिदरा, सुनैना और पल्लवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नैच द हैंकरचीफ में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। बॉल पिकअप और ड्राप रेस में अजहर अली, हुमैरा और शिवांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में रेहान, अनाया और अमीर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टैक एंड रन चुनौती प्रतियोगिता में जैनुल प्रथम रहे और हसन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पून एंड लैमन दौड़ प्रतियोगिता में आयशा, माहिरा और सहवान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में फैज ने प्रथम और नावेद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान निर्यातक मंसूर आलम ने छात्र छात्राओं में छिपी प्रीतिभाओ को सराहा और कहा कि मेरे मित्र रहे बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की सोच यहां के वासिंदो को ऊंचाइयों तक लाने की थी, वह शिक्षा के माध्यम से बिलारी का नाम प्रदेश और देश स्तर तक लाने के लिए हमेशा प्रयासरत थे, आज स्कूल में आकर ऐसा महसूस हो रहा है कि हाजी इरफान की सोच पर ही यह स्कूल तरक्की की राह पर चल रहा है। कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे खेल प्रतिभाओं को और आगे जाने का मुकाम हासिल हो। इस दौरान बिलारी विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि आज मेरे वालिद मरहूम हाजी इरफान साहब की यौमे पैदाइश का मुबारक दिन है, उनके हर सपने को पूरा करना मेरा मकसद है। आज हम सभी उनको याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश करते है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रधानाचार्य एम कुमार, मौहम्मद अली, प्रखर शर्मा, जावेद आलम, निखलेश शर्मा, आकाश शर्मा, अजरा, नूर जहां, आयूषी, हिना, दिव्यांश, आरिफ, हासिम, अर्पित, कामना, शीतल, सुमायला, शिवली, रोली, रूबीना, निशा, नेहा जौहरी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का पर्व।
रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष रहेगा भद्रा का साया आचार्य ओम शास्त्री
अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारा बिलारी
शिवसेना बिलारी द्वारा थाना प्रभारी को किया सम्मानित।
शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
शिवसेना द्वारा 78 बा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया
Photo
Name
Post
.........
Address
PAWAN KOHLI
EDITOR IN CHIEF
9520009402 Moradabad , Uttar Pradesh