BREAKING NEWS
एशियन विवेकानंद में 3.8 किलो की सबम्यूकौसल फाइब्रॉएड नामक रसौली का हुआ सफल इलाज।
मुरादाबाद में शनिवार को एशियन ...
मुरादाबाद में शनिवार को एशियन विवेकानंद अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि रेखा रानी निवासी गुमथल चंदौसी के पेट में भारीपन, काफी समय से महीना ना रुकना, पेट दर्द की शिकायत आदि दिक्कतों के साथ एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल में आई थीं। इमरजेंसी में डॉ. सुदीप कौर ने मरीज की हालत देखकर भर्ती होने की सलाह दी। डॉ. सुदीप कौर ने मरीज का अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचो में देखा कि महिला के पेट में सबम्यूकौसल फाइब्राएड नामक रसौली थी, जिसका वजन करीब 3 पांइट 8 किलोग्राम के आसपास था, जिसकी वजह से यह रसोली आंतो एवं ब्लैडर पर अत्याधिक दवाब डाल रही थी, इसी के कारण महिला के पेट में भारीपन व अन्य बीमारी थीं। इस दौरान डॉक्टर सुदीप कौर ने बताया कि सबम्यूकौसल फाइब्राएड नाम की रसौली गर्भाशय की अंदरूनी परत में होने वाली वृद्धि होती है। डॉ. सुदीप कौर-स्त्री एवं प्रसूति रोग-विशेषज्ञा, डॉ. प्रवीण सिंह एवं डॉ. सलिल की टीम ने सबम्यूकौसल फाइब्राएड नामक रसौली का यह जटिल ऑपरेशन करीब डेढ घंटे से दो घंटे के समय में सफलतापूर्वक कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद मैरिज ने काफी आराम महसूस किया, और अब वह है छुट्टी लेकर घर जा चुकी है। इस रसौली के सफल ऑपरेशन के लिए एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल मुरादाबाद के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रशांत पांडे, रीजनल डायरेक्टर डॉ. हिलाल अहमद ने व डॉ. सुदीप कौर एवं टीम को शुभकामनाएं दीं, सेंटर हेड शोएब मलिक आभार व्यक्त किया।
टीम- वाईआईएस न्यूज़ चैनल मुरादाबाद।
YIS NEWS
333
48
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement