BREAKING NEWS
राजा का सहसपुर जंक्शन से गुजरने वाली लखनऊ को जाने वाली ट्रेनों के स्टाप दिए जाने के संबंध में सांसद को सौंपा ज्ञापन।
बिलारी। नगर के डाक बंगला के ...
बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर सोमवार को पहुंचे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के साथ अनेक ग्रामों के प्रधानों, बीडीसी सदस्यों ने राजा का सहसपुर जंक्शन पर लखनऊ को जाने वाली अनेक ट्रेनों के ठहराव की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद मुरादाबाद के राजा का सहसपुर जंक्शन से लखनऊ को जाने के लिए कई ट्रेनें गुजरती हैं, परंतु उनका स्टॉप चंदौसी या मुरादाबाद पड़ता है। क्योंकि राजा का सहसपुर बड़ा जंक्शन भी है वहां पहले भी लखनऊ को जाने वाली ट्रेन रुका करती थी, मगर अब वहां नहीं रुकती हैं, जिस कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताया कि लखनऊ को जाने वाली ट्रेन संख्या 15012- 15011,15116- 15115, 14018-14017, 14016-14015, 14014-14013 का राजा का सहसपुर जंक्शन पर स्टॉप रुकवाया जाएं। इस पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि रेल के ठहराव के लिए रेल मंत्री के समक्ष बात रखेंगे और बजट सत्र के दौरान संसद में भी आपकी मांगों को रखेंगे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शाहनवाज आलम शानू, ग्राम प्रधान पति सद्दाम हुसैन सैफी, ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी, पूर्व ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मुजीब पाशा, पूर्व ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य सरफराज पाशा, मुखिया नेता जी, सभासद आमिल सिद्दीकी, जावेद पाशा, आकिब, फैसल इरफान आदि मौजूद रहे।
YIS NEWS
166
24
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement