BREAKING NEWS
अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारा बिलारी
अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के ...
अखंड श्री रामचरितमानस पाठ के पश्चात हुआ विशाल भंडारा बिलारी पवित्र श्रावण मास में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के निकट शिव मंदिर सैनी मोहल्ला पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे गांव क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना के लिए अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का 36 घंटे का रामायण पाठ संपन्न हुआ हवन करने के पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ खराब मौसम बरसात होने के बाद भी भारी भीड़ उमड़ी आसपास ग्रामीण क्षेत्र समसपुर विजयपुर देवी हम्जापुर शाहपुर आदि गांव से भी भक्तगण भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने आए श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के सभी भैया बहनों एवं आचार्य ने सबसे सर्वप्रथम भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया सेवा भारती मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने बताया श्रवण के महीने में रामायण पाठ एवं भंडारा करना बहुत ही पवित्र कार्य माना गया है मेघराज सैनी कैलाश सैनी लाल गिरधारी सैनी जगदीश सैनी हरी प्रसाद सैनी ओमवीर सैनी महेंद्र सैनी झमन सैनी दीवान जी विनय सैनी विकी राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट नाथू सिंह यादव शैलेंद्र सिंह चौहान राजेश कुमार तोमर नए सहयोग किया रामायण पाठ कुमारी अंशु शर्मा की संगीत मंडली में संपन्न कराया जिसमें प्रधानाचार्य रामायण पाठ करने पहुंचे कुमारी ज्योति यादव दिव्यांशी सनी लक्ष्मी यादव दीक्षा यादव तुम्हारी निहारिका यादव शिवानी सैनी बालिका शिक्षा यादव ने सहयोग किया
YIS NEWS
31
4
Get In Touch
HEAD OFFICE: Near Metro Station, Shahdara Delhi - 32
REGIONAL OFFICE: Station Road Bilari, Moradabad, Uttar Pradesh - 244411
Contact: +91 9520009402
info@yisnews.in
Follow Us
Advertisement